बदायूं, मई 30 -- उझानी के दिल्ली हाईवे पर स्थित कुडानरसिंहपुर गांव की मेंथा फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड के नौवें दिन भी फैक्ट्री के पिछले हिस्से में आग सुलग रही है। आग की घटना के समय लापता हुए मुनेंद्र का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। लापता मुनेंद्र के परिजन और रिश्तेदार फैक्ट्री गेट पर लगातार डेरा डाले हुए हैं। मां और पत्नी की आंखें भी पथरा गई हैं। छह से सात दिन लग सकते हैं मलबा हटाने में गाजियाबाद से आये टीम के सदस्यों ने बताया कि डबल मशीन चलाने की जगह नहीं है। फिलहाल वह 19 मजदूरों के साथ छह गैस कटर, पोकलैंड मशीन और एक हाइड्रा क्रेन की मदद से काम कर रहे हैं। दो दिन में काफी मलबा हटाया भी जा चुका है, लेकिन शव का कोई अवशेष नहीं मिला है। अभी कम से कम छह दिन और लग सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...