उत्तरकाशी, जून 28 -- तहसील बड़कोट के मुंगरसन्ति क्षेत्र के सिमलसारी गैर मोटर मार्ग नौवें दिन शनिवार को मार्ग आवाजाही के लिए खोल दिया गया। ग्रामीणों ने प्रतिकर भुगतान न होने के कारण मोटरमार्ग पर पत्थर मिट्टी इत्यादि से आवाजाही को बंद कर दिया था। उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी और जिलाधिकारी की वर्चुअल संवाद में आश्वासन पर ग्रामीणों ने मार्ग को खोला। शनिवार को उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी ने मौके पर पंहुचकर मौजूद काश्तकारों की बात को सुना और समाधान का लिखित आश्वासन दिया। मालूम हो कि पिछले तीन सालों से काश्तकार प्रतिकर की मांग उठा रहे हैं, जिस वजह से काश्तकारों ने गैर सिमलसारी मोटर मार्ग को नौ दिन तक बंद रखा। ग्रामीणों लगातार विभाग और प्रशासन से प्रतिकर भुगतान की मांग कर रहे हैं। मौके पर पंहुचे उप जिलाधिकारी और पीएम जेएसवाई अधिशासी अभ...