सीवान, सितम्बर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजगीर नालंदा में बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयेाजित नौवें ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप के जूनियर वर्ग में संकल्प सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड जीता है। इंटरजोन स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप में बिहार, ओड़िसा, झारखंड, निकोबार, वेस्ट बंगाल व छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिता में करीब 35 की संख्या में शूटिंग खिलाड़ी हिस्सा लिए थे। 15 से 19 सितंबर तक चले प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सकल्प सिंह ने प्रथम स्थान लाते हुए गोल्ड जीता है। शहर के फतेहपुर निवासी बबलू सिंह व विमला सिंह के 20 वर्षीय बेटे संकल्प सिंह इससे पूर्व अगस्त माह में हुए बिहार स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप के जूनियर वर्ग में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। नौवें ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप...