बिहारशरीफ, मई 11 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा डीपीओ सह प्रभारी डीईओ अनिल कुमार ने प्राचार्यों को विद्यालयों में समय सारिणी का अनिवार्य रूप से पालन कराने का आदेश दिया है। डीईओ ने बताया कि विद्यालय की कई विद्यालयों से शिकायत मिल रही है कि प्लस-टू विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक नौवीं व दसवीं के छात्रों की पढ़ाई कराने से इंकार रहे है। कई प्राचार्य भी शिक्षक की बात मानकर उन्हें केवल ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाओं में ड्यूटी आवंटित किए हैं। उन्होंने प्राचार्यों को स्पष्ट रूप से कहा है कि नौवीं से 12वीं कक्षाओं में पदस्थापित शिक्षक को एक इकाई मानकर कार्य आवंटित किया जाए। किसी भी परस्थिति में छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए। प्लस-टू में किसी विषय के शिक्षक पदस्थापित नहीं होने की स्थिति में नौंवी व दसवीं कक्षाओं के शिक्ष...