धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। जिले के 140 सरकारी हाईस्कूल और 35 प्लस टू स्कूलों में गुरुवार से मैट्रिक और इंटर प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। नौवीं व 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए यह पहली प्री-बोर्ड और मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा होगी। नौवीं और 11वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। वहीं मैट्रिक व इंटर के लिए चार पृष्ठ वाली उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराई गई है। बताते चलें कि डीसी के आदेश पर नौवीं, मैट्रिक, 11वीं और इंटर के छात्र-छात्राओं की प्री-बोर्ड परीक्षा ली जा रही है। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने पहले ही प्री-बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्री-बोर्ड परीक्षा 22 जनवरी तक निर्धारित है। 24 जनवरी को रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम में जारी विषय...