गुड़गांव, जून 25 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों के नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को मनाली जाने का मौका मिलेगा। 26 जून से एडवेंचर कैंप शुरू हो शुरू हो रहा है। जो दो चरणों में छात्रों को मनाली घुमाने के लिए ले जाएंगे। दूसरे चरण में गुरुग्राम के छात्र-छात्राएं जाएंगी। शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं की ओर से पंजीकरण शुरू कर दिए गए है। जहां पर कई प्रकार खेलकूद की स्पर्धाएं होंगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मनाली आयोजित किए जाने वाले समर एडवेंचर कैंप में छात्र ट्रैकिंग और रॉक क्लाइंबिंग का मजा लेंगे। हर जिले से नौंवी से बारहवीं तक के 50-50 चुनिंदा छात्र इस एडवेंचर कैंप का हिस्सा बनेंगे। इसमें 25 लड़कियां और 25 लड़के होंगे। इनके साथ शिक्षक भी जाएंगे। जो 26 जून से छह जुलाई तक कैंप आयोजित किए जाएंगे...