रांची, मई 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से नौवीं की परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी किया गया। इसमें रांची जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की। जिले का परिणाम 99.063 प्रतिशत रहा। परीक्षा के लिए कुल 37160 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे, जिसमें 36642 परीक्षा में शामिल हुए। छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों के मुकाबले थोड़ा बेहतर है। इसबार 99.22 छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की, जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 88.88 रहा। इस सत्र में कुल 19794 छात्राएं पंजीकृत थीं, जिनमें 19581 शामिल हुई थीं। इसी तरह छात्रों में 17366 पंजीकृत थे, जिनमें 17061 परीक्षा में शामिल हुए। इस सत्र में 518 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए, जबकि 343 को सफलता नहीं मिली। पिछले साल से बढ़ा है ग्राफ पिछले साल ...