बगहा, अप्रैल 29 -- बेतिया। अप्रैल से ही जिले की विद्यालय में नामांकन पखवाड़ा शुरू हो गया है। वही 5 तारीख के बाद से विद्यालयों में नौवीं कक्षा में नामांकन की भी अनुमति शिक्षा विभाग द्वारा दे दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद छात्र-छात्राओं की समस्याएं समाप्त होने का नाम नहीं दे रही है। अब छात्र-छात्राओं द्वारा नौवीं कक्षा में मनचाहे स्कूल में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग की दौड़ लगाई जा रही है। रोजाना दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक शिक्षा विभाग की परिक्रमा कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं की मांग है कि उनका नामांकन उनके मनचाहे विद्यालय में नौवीं कक्षा में किया जाए। शिक्षा विभाग की सूत्रों की माने तो अब तक 700 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने मनचाहे विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन किया है। छात्रों का कहना है कि उन्हें जिस विद्यालय में न...