हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- भगवानपुर। सं.सू. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के पांच बच्चों का हुआ नौवीं नेशनल गतका चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। जो कि पंजाब मोहाली में आयोजित 28 - 30 दिसंबर 2025 को होने वाले मुकाबले में खेलेंगे। चयनित खिलाड़ियों का नाम विवेक कुमार, सुजीत कुमार गुप्ता, अंकित राज, प्रिंस कुमार एवं वीणा कुमारी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। भगवानपुर प्रखंड समेत पूरे बिहार के लिए यह गौरव की बात है। प्रखंड के खेल जगत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। यहां के पांच प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन पंजाब के मोहाली में आयोजित होने वाले नौंवीं नेशनल गतका चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन ने रघुनाथपुर इमादपुर पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित कैंप में सभी चयनित बच्चों से मुलाकात की और उ...