संवाददाता, फरवरी 2 -- Student attacked with a knife in the school campus: यूपी के बलिया के मनियर क्षेत्र के बड़ागांव स्थित एक विद्यालय में परिसर में शनिवार को किसी बात को लेकर हुए विवाद में नौवीं के एक छात्र ने दसवीं के छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां डॉक्‍टर ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। घायल छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बड़ागांव ब्रह्म स्थान के पास श्री शिव गोविन्द शुक्ल ज्ञानस्थली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे किसी बात को लेकर हाईस्कूल के छात्रों के बीच कहासुनी हो गयी। विवाद बढ़ने के बाद कक्षा नौवीं के छात्र ने बांसडीह कोतवाली के बालापुरा निवासी कक्षा 1...