लखनऊ, दिसम्बर 16 -- विकासनगर स्थित जानकीपुरम सेक्टर सी में सोमवार की रात नौंवी के छात्र ने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। जानकीपुरम निवासी 16 वर्षीय आर्यन जायसवाल एक निजी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। उसके पिता महेंद्र जायसवाल ने बताया कि सोमवार शाम खाने के बाद आर्यन अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह जब स्कूल जाने के लिए उसे उठाने परिजन कमरे में गए, तो फंदे से लटक रहा था। आनन-फानन में उसे उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि छात्र के टेस्ट में नंबर कुछ काम आए थे। इससे वह परेशान था। इंस्पेक्टर का कहना है कि नौवीं के छात्र ने घर के कमरे में खुदकुशी कर ली है। जांच में कोई खास बात सामने नहीं आई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा...