मेरठ, जुलाई 12 -- सरधना के नवाबगढ़ी निवासी नौवीं के छात्र का अपहरण कर बदमाशों ने पांच लाख रुपये फिरौती मांगी। आरोपियों ने बच्चे के पिता को फोन पर मैसेज भेजा और एक क्यूआर-कोड पर पांच हजार रुपये ट्रांसफर कराए। सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। किशोर की बरामदगी के लिए टीम को लगाया गया है। नवाबगढ़ी गांव में शकील पुत्र महमूद गाड़ी चलाकर परिवार चलाते हैं। गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे शकील का 15 वर्षीय बेटा उवैश घर से बाहर नमाज पढ़ने जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से उवैश नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन पता नहीं लगा। उवैश का मोबाइल भी बंद जाता रहा। इस बीच शकील के मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया और उवैश के अपहरण की बात लिखी गई। रिहाई के लिए पांच लाख रुपये मांगे गए। मैसेज आने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। रा...