गाज़ियाबाद, अक्टूबर 2 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और विरोध करने पर उसकी मां से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि स्कूल आते-जाते समय पड़ोसी किशोर उनकी बेटी से छेड़छाड़ करता था। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि उनकी 13 वर्षीय बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। पड़ोस में रहने वाला नााबालिग लड़का स्कूल आते-जाते समय उनकी बेटी से छेड़छाड़ करता था। शुरूआत में बेटी ने आरोपी की हरकतों को नजरअंदाज कर दिया, जिससे उसके हौंसले और बढ़ गए। हरकतें बढ़ने पर बेटी ने उन्हें बताया तो वह आरोपी के घर शिकायत करने गईं। आरोप है कि किशोर की मां, नाना और बहन ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। इतना...