बोकारो, मई 21 -- बोकारो। माराफारी थाना क्षेत्र के झोपड़ी कॉलोनी में 16 वर्षीय नौवीं की छात्रा के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। बुधवार सुबह मामला माराफारी पुलिस के पास पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए हैडक्वाटर डीएसपी के निर्देश पर टेक्निकल सेल को शामिल करते हुए इंस्पेक्टर मोहम्मद आजाद की अगुवाई वाली एसआईटी का गठन किया गया। जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की सूचना मिलने के 12 घंटे के अंदर चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी हेडक्वार्टर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बुधवार प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस कांड में जिन आरोपियों को जेल भेजा गया है उनमें दीपक कुमार, सूरज कुमार, विक्की कुमार शामिल है, जो थाना क...