मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बटलर रोड में कोचिंग से लौट रही नौवीं की छात्रा के साथ उसके स्कूल के ही 10वीं के एक छात्र ने छेड़खानी की। विरोध करने पर थप्पड़ भी जड़ दिया। छात्रा के पिता ने जब उस छात्र से फोन पर बात की तो उसने धमकी दी। बुधवार की इस घटना पर छात्रा के पिता ने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपित के पिता को फोन मिलाया। वह दूसरे राज्य में था। उसने बेटे की हरकत पर माफी मांगी। छात्रा के पिता ने कहा कि भविष्य में छात्र ने फिर कोई हरकत की एफआईआर कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...