बेगुसराय, जुलाई 9 -- बेगूसराय। नीमा चांदुपरा थाना के नीमा गांव में बुधवार को नौवीं की छात्रा आरती कुमारी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह पंकज पोद्दार की पुत्री थी। सदर अस्पताल पहुंची मृतका की मां ने बताया कि वह उसे स्कूल जाने के लिए बोली थी कि कल भी स्कूल नहीं गयी थी। आज स्कूल जाओ। कोई बहाना नहीं। इसी बात पर छात्रा अपने कमरे में गयी। उसके बाद छत के लोहे के बने हुक से गले में फंदा लगाकर लटक गयी। किवाड़ बंद रहने पर उसकी छोटी बहन ने आवाज लगायी। उसके बाद भी वह बाहर नहीं आयी। उसके बाद किवाड़ तोड़कर बाहर निकाला गया। तबतक वह जिंदा थी। आनन फानन में इलाज के लिए ई-रिक्शा से सदर अस्पताल आ रही थी। लेकिन कंकौल के समीप महागठबंधन के आह्वान पर सड़क जाम रहने के कारण ई-रिक्शा फंसी रही। किसी तरह सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां इलाज क...