मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नौवीं की छात्रा संदिग्ध स्थिति में गायब हो गई है। उसके पिता ने बेटी के अपहरण की एफआईआर अहियापुर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने तीन मोबाइल नंबर के धारक को अपहरण के लिए संदिग्ध जिम्मेदार बताया है। पुलिस को बताया है कि बीते 21 अप्रैल को बेटी को साथ में लेकर झपहां स्थित स्कूल पहुंचा दिया। छुट्टी के बाद वह वापस घर नहीं आई तो खोजबीन शुरू की। बेटी का मोबाइल भी बंद हो गया है। इस दौरान तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर की जानकारी हुई जिसपर बेटी अक्सर बात करती थी। आशंका है कि मोबाइल नंबर के धारकों ने गलत मंशा से बेटी का अपहरण किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...