मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- शुक्रवार को गंगनहर पर दोस्तों के साथ नहाने गया नौवीं का छात्र तेज पानी के बहाव में डूब गया। छात्र के डूबने के दौरान मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। छात्र के डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने छात्र के दोस्तों पर ही नहर में डुबाने का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर खुर्द निवासी विष्णु का 14 साल का पुत्र चितरा कक्षा नौवी में पढाई करता था। शुक्रवार को घर से दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाने के लिए खतौली पहुंचा। नहाते समय छात्र गंगनहर के तेज बहाव से चल रहे पानी में बहता चला गया।छात्र को पानी में डुबता देख दोस्तों ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने छात्र को नहर में तलाश शुरू की,लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। छात्र के डूबने की खबर की सूचन...