भभुआ, अगस्त 24 -- युवा पेज की लीड खबर नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्रों को नहीं मिला परिचय पत्र उच्च विद्यालय प्रशासन ने परिचय पत्र बनाने के लिए नामांकन के समय 20 रुपए कराया है जमा, छात्र कर रहे हैं परिचय पत्र की मांग किसी स्कूल में आधे तो किसी में 25 से 30 फीसदी छात्र कर रहे हैं परिचय पत्र मिलने का इंतजार परिचय पत्र नहीं होने से कहीं दिखाने में छात्रों को हो रही है परेशानी, कई काम में पड़ती है जरूरत भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के हाई स्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकन के पांच माह बीत जाने के बाद अभी तक सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय से परिचय पत्र नहीं प्राप्त हो सका है, जिससे छात्रों को दिक्कत हो रही है। छात्र-छात्रा विद्यालय प्रशासन से परिचय पत्र देने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि नामांकन के समय परिचय पत्र के नाम पर 20 रुपए...