मधेपुरा, फरवरी 28 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी गांव स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत नौवीं कक्षा के 65 छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के मामले में गुरुवार को बीईओ ने जांच की। जांच रिपोर्ट जिला भेजने और छात्रों के रजिस्ट्रेशन कराने दिशा में पहल करने की बात कही। प्रभारी बीईओ रमेश चंद्र रमन ने विद्यालय में शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की। बीईओ ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधान शिक्षक अंजनी कुमार सिंह के समय का मामला है। वह अभी दिल्ली में है। विद्यालय पहुंचने के बाद उससे भी जानकारी ली जाएगी। वर्तमान एचएम विकास कुमार कॉपी जांच में हैं। बीईओ ने बताया कि यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है। रजिस्ट्रे...