दरभंगा, अक्टूबर 5 -- दरभंगा। बहेड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पोहद्दी गांव में फंदे पर लटककर नौवीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका की पहचान अनिल पासवान की पुत्री सुप्रिया कुमारी (14) के रूप में की गई है। किशोरी की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में शनिवार को मौजूद मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मिडिल स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह उन्होंने घर में उसे पढ़ाया था। उसे पढ़ाने के बाद वे अपने काम पर चले गए। उनकी पत्नी भी जरूरी काम से बैंक चली गई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी स्कूल जाने के लिए घर से निकली। थोड़ी देर बाद घर लौट...