मऊ, जुलाई 16 -- मऊ। यूपी बोर्ड से संबद्ध राजकीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कक्षा नौवीं और 11 में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले की अंतिम तिथि पांच अगस्त तय की गई है। इस बार दाखिले से लेकर पंजीकरण तक की पूरी प्रक्रिया पहले से तय कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन ही कराई जा रही है। छात्रों के विवरण दर्ज करने से लेकर दस्तावेजों की जांच तक हर चरण की समयसीमा तय कर दी गई है, जिसका पालन स्कूलों को अनिवार्य रूप से करना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद ने बताया कि कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को 50 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से अग्रिम पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क केवल चालान के माध्यम से ही कोषागार में 25 अगस्त तक स्वीकार किया जाएगा। साथ ही, छात्र-छात्राओं के शैक...