रांची, सितम्बर 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई ने कक्षा 9वीं, 11वीं के छात्रों के पंजीकरण और कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) जमा करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। एलओसी 30 सितंबर तक जमा किया जा सकता है। इस अवधि में अभिभावक बिना विलंब शुल्क के एलओसी जमा कर सकते हैं। यदि किसी कारण से समय पर जमा नहीं हो पाता है तो 3 से 11 अक्तूबर तक विलंब शुल्क के साथ एलओसी जमा किया जा सकेगा। वहीं, कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर तय की गई है। इस अवधि में पंजीकरण बिना विलंब शुल्क के किया जाएगा। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण की प्रक्रिया 17 से 31 अक्तूबर तक चलेगी। डाटा वेरिफिकेशन भी होगा बोर्ड द्वारा स्कूलों के भेजे गए निर्देश के अनुसार, डाटा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी निर्धारित की ...