कोडरमा, सितम्बर 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिले के स्कूलों के लिए बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर 2025 तक है। इस मामले में कोडरमा जिले के सीबीएसई स्कूलों के निदेशक और प्राचार्य की ओर से बताया गया कि उनके स्कूल सीबीएसई के हर निर्देश का अक्षरश पालन करते आ रहा है। कहा गया कि जो निर्देश आया है और आगे भी आएगा उसका पालन किया जाएगा। छात्रों के लिए पहली बार एलओसी (लोकेशन ऑफ क्लास) और रजिस्ट्रेशन का वेरिफिकेशन भी अनिवार्य किया गया है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य विद्यार्थियों के अकादमिक विवरण और स्कूल से जुड़े दस्तावेजों ...