मुख्य संवाददाता, अगस्त 4 -- यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ और 11 के पंजीकरण के लिए एसआर और टीसी की फोटो अपलोड करने का विकल्प हटा लिया है। शिक्षक संगठनों की मांग पर बोर्ड ने अपने पोर्टल से यह विकल्प हटा दिया है। 2027 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा नौ और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण करवाए जाते हैं। इस साल बोर्ड ने पहली बार परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) के साथ ही एसआर (स्कॉलर रजिस्टर) या टीसी की फोटो भी अपलोड करने के निर्देश दिए थे। बोर्ड ने 15 जुलाई को ही पेन की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी लेकिन एसआर या टीसी की फोटो भी अपलोड का विकल्प बना हुआ था। स्कूल प्रबंधकों और शिक्षक संगठनों का कहना था कि अधिकांश स्कूल के प्रधानाचार्य पंजीकरण का काम प्राइवेट साइबर कैफे से करवाते हैं। यह भी पढ़ें- यूपी में ऐसे लोगों का प्लॉट अलॉट...