लोहरदगा, सितम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला शिक्षा विभाग, लोहरदगा को झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं परीक्षा-2025 का अंक पत्रक उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके वितरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सुनन्दा दास चंद्रमौलेश्वर ने पत्र जारी किया है। पत्र में जिले के सभी कोटि के माध्यमिक, उच्चत्तर माध्यमिक और इन्टर कालेज के प्राचार्य या वार्डेन को परीक्षा का अंक पत्रक उठाव और वितरण के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। उन्हें प्रमाण पत्रों को स्वयं या अधिकृत दूत के माध्यम से कार्यालय से उठाव करते हुए संबंधित छात्र-छात्राओं को ससमय वितरण करना सुनिश्वित करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...