गढ़वा, जून 20 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल में शुक्रवार को नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीपीओ रवींद्र मेहता, प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश आर्या, सदस्य बैजू साह और मनोज यादव के अलावा शिक्षक आनंद कुमार, मोहम्मद मोकारिम, सुशील कुमार, अनय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सिंह, उदित नारायण चौबे सहित अन्य ने संयुक्त रूप से परीक्षाफल जारी किया गया। विद्यालय में इस परिपाटी की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति की पहल पर की गई। परीक्षाफल प्रकाशन के दौरान विद्यालय परिसर में उल्लास और उत्सव का वातावरण देखने को मिला। काफी संख्या में परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे। उन्होंने परिणाम की घोषणा को एक महत्वप...