कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड चायल के न्याय पंचायत चरवा में शामिल ग्राम सभा पहाड़पुर सुधवर के राजस्व गांव मजरा अहमदपुर पुरैनी उर्फ नौवापुर को ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ रही है। शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने इस संबंध में शासनादेश समेत अन्य प्रमाण प्रस्तुत करके एसडीएम से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। राजस्व ग्राम अहमदपुर पुरैनी उर्फ नौवापुर के निवासियों ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि ग्रामसभा का मानक पूर्ण करने के बाद भी इसे राजस्व गांव में रखा गया है। ग्राम सभा का दर्जा न मिलने से विकास कार्यों से गांव उपेक्षित है। इस राजस्व गांव की 18 सौ से अधिक की आबादी है। जबकि एक हजार से ज्यादा वोटर हैं। इसके बाद भी गांव के लोग प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी, इंदिरा भवन आवास, आवागमन के लिए ...