मुंगेर, सितम्बर 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अमर शहीद भगत सिंह की 119वीं जयंती पर हमारा नौवागढ़ी सामाजिक मंच, मुंगेर के सदस्यों ने नौवागढ़ी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं कैंडल श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि, भगत सिंह ने भले ही कम उम्र में प्राण त्याग दिए, लेकिन जब तक जीवित रहे, उन्होंने अंग्रेजी सरकार और उनके क्रूर अधिकारियों की नींद हराम करके रखा। कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण: मौके पर, कार्यक्रम के दौरान मंच के सचिव राघव रवि, अध्यक्ष गौरव भारती एवं संस्थापक प्रीतम कुमार ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने एवं कैंडल जलाने के बाद केक काटकर उनकी जयंती मनाई। मंच के अन्य सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। मोमबत्ती प्रज्ज्वलन और संकल्प: मौके पर सागर सानू, जद...