मुंगेर, जनवरी 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। रविवार को नौवागढ़ी सामाजिक मंच एवं सार्वजनिक सहयोग फुटबॉल क्लब (एस.एस.एफ.सी.) के प्रतिनिधियों ने बीजेपी कार्यालय, मुंगेर पहुंचकर क्षेत्र के विधायक कुमार प्रणय से मुलाकात की। इस दौरान मंच एवं क्लब के सदस्यों ने विधायक को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया और आगामी फरवरी मार्च महीने में उच्च विद्यालय नौवागढ़ी के मैदान में आयोजित होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट का निमंत्रण दिया। मुलाकात के क्रम में नौवागढ़ी सामाजिक मंच के संस्थापक प्रीतम कुमार एवं फुटबॉल क्लब के सचिव संजय मंडल ने नौवागढ़ी मैदान से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने मैदान में खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र चेंजिंग रूम निर्माण कराने की मांग रखी। प्रतिनिधियों ने बताया कि, बुनियादी सुविधाओं के अ...