औरंगाबाद, जनवरी 9 -- बिहार-झारखंड सीमा से सटे कुटुंबा प्रखंड के महाराजगंज स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में नवां सामूहिक विवाह समारोह संपन्न कराने को लेकर बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डिहरी निवासी मनेश सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि नौवां सामूहिक विवाह 8 मार्च को ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष और आरपीएफ जवान बरुण कुमार सिंह उर्फ जब्बर सिंह ने बताया कि विवाह के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह आयोजन पूर्व की भांति भव्य एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाएगा। इस वर्ष 27 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है और यह पूरी तरह निःशुल्क होगा। विवाह स्थल पर मंडप, पुरोहित, वर-वधु और उनके परिजनों के रहने-खाने सहित सभी व्यवस्थाएं समिति की ओर से निःशुल्क की जाएंगी। समारोह के ब...