नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भारतीय गतका महासंघ और दिल्ली गतका एसोसिएशन के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर 9वां जूनियर और सब-जूनियर कौमी गतका मुकाबला आयोजित किया जा रहा है। मुकाबले 10 से 12 अक्तूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में होंगे। इसमें देशभर से युवा प्रतिभागी पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन गुरु तेग बहादुर साहिब और उनके साथ शहीद हुए गुरसिख भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला की 350वीं शहादत को समर्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...