पौड़ी, मई 2 -- विकास भवन सभागार में शुक्रवार को विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने विभागीय अफसरों व खंड विकास अधिकारियों को अधूरे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन अमृत सरोवरों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना है, उनकी रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करे। शुक्रवार को बैठक में सीडीओ ने जल संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए नौलों व धारों में घटते पेयजल स्तर को गंभीरता से लेने, मनरेगा जॉब कार्ड का शीघ्र सत्यापन कराने, ग्रामीणों को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने और हर ब्लॉक में 10-10 न्यूट्री गार्डन की स्थापना करने के निर्देश दिए। बैठक में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना की टीम के सदस्यों ने अफसरों के साथ योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क ...