गिरडीह, सितम्बर 29 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के नौलखा डैम में रविवार को नहाने गए एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। डैम में डूबनेवाले युवक का नाम प्रवीण मोदी है और वह धनवार थाना क्षेत्र के गांधी चौक निवासी सहदेव मोदी का पुत्र था। मृतक प्रवीण अपने घर पर ही एक दुकान चलाता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से परिजन स्तब्ध हैं। जानकारी के अनुसार, प्रवीण प्रत्येक दिन की तरह सुबह टहलने के लिए डैम की ओर गया था। इस बीच वह डैम पर स्नान करने लगा। स्नान करने के दौरान वह डैम में डूब गया। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों को प्रवीण के डूबने का शक हुआ तो मौके पर से ही दो युवकों ने डैम में छलांग लगा दिया। काफी प्रयत्न के बाद उसे डैम से बाहर निकाल कर लोगों ने उसके परिजनों की इसकी सूचना दी। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौ...