कुशीनगर, सितम्बर 6 -- कुशीनगर । सांसद विजय कुमार दुबे ने विधायकों के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। अपने लोकसभा क्षेत्र में नया पीएचसी के निर्माण की मांग की। डिप्टी सीएम ने सांसद को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही निर्माण होगा। सांसद विजय कुमार दुबे ने खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, हाटा विधायक मोहन वर्मा, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड़ व समाजसेवी सूर्यप्रकाश शुक्ल चिन्टू के साथ उप मुख्यमंत्री से भेंट किया। सांसद ने नया पीएचसी निर्माण को पत्र भी सौंपा। सांसद ने कहा कि खड्डा विधानसभा के नौरंगिया में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। इसी तरह हाटा विधानसभा के सुकरौली में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सांसद ने बताया कि ...