मोतिहारी, अप्रैल 15 -- लखौरा । नि स । थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के शिव दुलारी देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर घर का ताला तोड़कर जेवर की चोरी मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई है । उन्होंने दिए आवेदन में बताया है कि पति का इलाज कराने बाहर गए थे । पुत्र एवं बहु पुलिस विभाग में कार्यरत है । उसी क्रम में 8 अप्रैल की रात्रि में सभी घर एवं पेटी का ताला तोड़कर सोना व चांदी के लाखों रुपए की जेवर सहित 38 हजार नगद रुपए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है । जिसमें स्वयं के गहने के साथ पुत्र एवं बहु का भी शामिल है । पुलिस जांच में जुटी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...