बलिया, जुलाई 12 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। लगातार बढ़ाव के बाद गंगा का जलस्तर अब खतरनाक स्तर की ओर चल पड़ा है। इसके बाद प्रभावित क्षेत्रों में कटान भी होने लगी है। बैरिया तहसील के नदी पार की पंचायत नौरंगा में नदी की लहरें दो दिशाओं से प्रहार कर रही हैं। कटान के बाद एक तरफ से नदी से आबादी की दूरी करीब 80 मीटर तो दूसरी दिशा से महज 25 मीटर के करीब रह गयी है। इससे यहां की 25 हजार से अधिक की आबादी सहमी हुई है। दूसरी ओर, कटान के रोकथाम की बागडोर संभालने वाले जिम्मेदार मौन साधे हैं। बैरिया तहसील की नदी पार की पंचायत नौरंगा के पास दूसरे दिन शुक्रवार को भी कटान बदस्तूर जारी रहा। नदी का जलस्तर फिलहाल चेतावनी बिंदु के नीचे ही है लेकिन नीचे बलुई मिट्टी और पुरवा हवा के चलते कटान तेज हो गयी है। यहां नदी दोतरफा वार कर रही है। पंचायत के नौरंगा के पूर्वी...