गया, मार्च 16 -- मुफस्सिल थाना के नौरंगा में रविवार को मटका फोड़ने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल नौरंगा गांव के प्रदीप प्रजापत (45) वर्ष है। प्रदीप का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। बताया जाता है कि मटका फोड़ने के दौरान उसी रास्ते से गांव के लोग आ रहे थे। मटका फोड़ने वाले युवकों बाइक सवार को नहीं जाने दे रहे थे। जबकि बाइक सवार उसी गांव के है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...