लखीमपुरखीरी, जनवरी 26 -- सिंगाही, संवाददाता। उत्तर निघासन रेंज के नौरंगाबाद फार्म में शनिवार रात एक तेंदुए के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह के केले के खेत का बताया गया। रविवार सुबह इसका पता लगाने खेत पहुंचे ग्रामीणों ने पदचिन्ह देखकर तेंदुए के दाहिने पैर में चोट लगी होने या पैर में कुड़का फंसा होने की बात कही गई। हालांकि वन विभाग ने इससे इंकार किया है। बेलरायां रेंज इलाके में बाघ और तेंदुए के अटैक के बाद से इधर के गांवों में काफी दहशत है। इसी दौरान रविवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में केले के खेत में एक तेंदुआ घूमता दिखा। यह तेंदुआ नौरंगाबाद फार्म निवासी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह के केले के खेत में देखे जाने और इसके दाहिने पैर में कुड़का फंसा होने का दावा किया गया। ...