अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- बारिश के कारण पूरी सड़क में सिल्ट बिखर गई अलीगढ़। नगर निगम की सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। नौरंगाबाद छावनी में नाले की सफाई के बाद सिल्ट सड़क किनारे डाल दी गई। मंगलवार की रात बारिश आने से आधी सिल्ट नाले में चली गई और बाकी सिल्ट सड़क पर बिखर गई। इससे सड़क पर कीचड़ फैल गई। सड़क से आना जाना मुश्किल हो गया। बड़ी संख्या में लोग इस रास्ते आते जाते हैं, लेकिन सिल्ट पड़े होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दिनभर यहां पर राहगीर फिसलकर गिरते रहे। नगर निगम की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई। रौनक गुप्ता ने बताया कि सिल्ट निकालकर ट्राली में डालने की व्यवस्था समाप्त हो गई है, जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। मैरिस रोड पर तोड़फोड़ से आना जाना हो गया मुश्किल, स्कूली बस फंसी अलीगढ़। शहर की मैरिस रोड वीआईपी ...