लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- सिंगाही, संवाददाता। दुधवा नेशनल पार्क बफर जोन की बेलरायां रेंज की नौरंगाबाद बीट के निंबुआ फार्म और सिंगहा कलां गांवों में तेंदुए की आमद से लोग डरे हुए हैं। इस तेंदुए ने निंबुआ फार्म में दिन में ही एक बछड़े को निवाला बना डाला और सिंगहा कलां में एक कुत्ते को मार दिया। उसकी वजह से लोग घरों से निकलने में डर रहे है। सिंंगहा कलां निवासी शशिकांत वर्मा के गन्ने के खेत के पास लोगों ने तेंदुए को घूमते देखा। तेंदुआ वहां घूम रहे एक कुत्ते को मारकर खा गया। इसके बाद पास के गन्ने के खेत में घुस गया। नौरंगाबाद के निंबुआ फार्म निवासी सरदार गुलजार सिंह का बछडा घर के पास घास चर रहा था। तेंदुए ने उस पर हमला करके मार दिया। लोगों ने तेंदुए को रात के समय जंगल से निकलकर खेतों में घुसते देखा। उन्होंने उसकी वीडियो भी बनाई। इन गांवों में तें...