चम्पावत, सितम्बर 21 -- लोहाघाट के बाराकोट ब्लाक के अदखंडी राजस्व क्षेत्र में ग्राम पंचायत नौमाना में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत रास्तों, सार्वजनिक स्थलों और परियोजना कार्यक्रम के तहत नोलों की विशेष सफाई की गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संजय जोशी ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है। ग्राम पंचायत सचिव ललित मोहन पांडेय ने सफाई अभियान की रूपरेखा तैयार की, जबकि स्वच्छता नोडल अधिकारी हरीश जोशी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योगिता जोशी ने महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कमलापति तिवारी, हीराबल्लभ तिवारी, दयाकिशन जोशी, नवीन जोशी, प्रकाश जोशी, दयाल राम, रेवती देवी, पूजा जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...