बरेली, अगस्त 15 -- बरेली, 79वें स्वतंत्रता दिवस के मुबारक मौके पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खां वारसी ने टीम के साथ आयोजन में सिविल लाइन स्थित मस्जिद नोमहला में बाद नमाज जुमा भारत की आज़ादी का जश्न मनाया। आला हजरत खानदान की बुजुर्ग शख्सियत मौलाना तौसीफ रजा खां की सरपरस्ती में जश्न मनाया।इससे पहले तौसीफ मियां ने जुमे की नमाज अदा कराई। नमाज के बाद दुआ में भारत की सलामती,तरक्की, खुशहाली,कामयाबी की दुआ की साथ ही आवाम की सेहतमंदी,कारोबार, बेरोजगारो के रोजगार के लिये दुआ की। मुफ्ती फैज रजा खां ने मुबारकबाद दी।इस मौके पर सभी नमाजियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देश की आजादी को खुशियों के साथ जश्न मनाया। इस दौरान पम्मी खां वारसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर संकल्प लिया कि एक रहो नेक बनो। स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे बुजुर्गों की शहादत को या...