कानपुर, दिसम्बर 7 -- किदवई नगर वाई वन ब्लॉक में बाइक सवार लुटेरों ने रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी को निशाना बनाते हुए उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। दहशत में आए बुजुर्ग घर के अंदर भागे और परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो संदिग्धों की फुटेज कमरे में कैद हुई है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। वाई वन ब्लॉक निवासी उदल सिंह रेलवे से रिटायर्ड हैं। रविवार सुबह वह घर के बाहर अपनी कार की धुलाई कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से दो युवक आए और किसी राम सिंह का घर पूछा। उदल सिंह ने ऐसे किसी भी व्यक्ति को जानने से इनकार कर दिया। इस पर पीछे बैठा युवक मोबाइल में फोटो दिखाने की बात कहते हुए पास आया और गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। उदल जब तक को समझ पाते हैं लुटे...