कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। यशोदानगर में पब्लिक की सजगता से एक कार में 3 बैगों में रखा 74 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार किया है। वहीं गांजे का तस्कर मुख्य आरोपित मौके से फरार हो गया। आरोपित दो दिन पहले इलाके में ही किराए पर कमरा लेकर रहने आया था। नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि यशोदानगर के व्हाइट हाउस के पास रहने वाले रवि वर्मा ने शुक्रवार दोपहर सीयूजी नंबर पर घर के बाहर एक संदिग्ध कार खड़ी होने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार नंबर यूपी-78 एफए 3581 खड़ी मिली। तभी रेउना थानाक्षेत्र के इचौली गांव निवासी वरुण तिवारी आ पहुंचा उसने खुद को कार का ड्राइवर होने की बात कही। हालांकि कार मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। कार की तलाशी करवाई गई तो उसमें काले रंग के तीन झोले रखे मि...