कानपुर, फरवरी 15 -- कानपुर दक्षिण। नौबस्ता में डॉक्टर को दिखा कर घर लौट रही गेस्ट हाउस संचालक की मां से बाइक सवार दो लुटेरे चेन लूटकर फरार हो गए। घटना के वक्त वृद्धा ऑटो में बैठी हुई थी। ऑटो चालक ने बाइक सवारों का पीछा करने का प्रयास किया, हालांकि निर्माणाधीन मेट्रो के चलते लगे जाम में फंस गया। पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। नौबस्ता हमीरपुर रोड निवासी राजीव कुशवाहा उर्फ बबलू का उपकार गेस्ट हाउस है। बबलू ने बताया, शुक्रवार को वह 70 वर्षीय मां उर्मिला को आरबीआई कॉलोनी के पास बैठने वाले डेंटिस्ट के पास कार से लेकर गए थे। कुछ काम के चलते वह वापस चले गए। वापसी में मां दूध मंडी तिराहे से ऑटो में बैठी। ऑटो मछरिया तिराहे के पास पहुंची, तभी बाइक सवार दो युवक आए और ऑटो में बैठी मां के गले में पड़ी डेढ़ तोला सोने की चेन तोड़ कर निकल गए। म...