कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर दक्षिण। नौबस्ता के बजरंग चौराहे के पास स्थित बस्ती में बने एक कपड़ा कतरन के गोदाम में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। बस्ती होने के चलते दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकीं तो कर्मियों ने हौज पाइप जोड़ कर पानी की बौछारें शुरू कीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। नौबस्ता के यशोदा नगर बजरंग चौराहा के पास घनी बस्ती में लड्डन खान एक प्लॉट में टिनशेड डालकर कपड़े की कतरन का गोदाम बनाए हुए हैं। कपड़े को छांट कर रुई बनाने योग्य बना कर बेचा जाता है। गोदाम में बोरों में भरकर रुई रखी हुई है। घनी बस्ती में बने गोदाम में सुरक्षा के उपकरण भी नहीं हैं। रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक गोदाम से धुआं उठने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे लपटें निकलने लगी। इन लपटों ने देखते ही दे...