कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर/देहरादून। लोगों की मेहनत की कमाई ठगकर आठ साल पहले फरार हुए 50 हजार रुपये के इनामी नौबस्ता आवास-विकास निवासी अनिल कुमार तिवारी को सीआईडी ने सोमवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। अनिल ने अपने साथी देवेंद्र प्रकाश तिवारी के साथ मिलकर धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड नाम से कंपनी खोली थी। इसमें लोगों से आरडी और एफडी के नाम पर रकम जमा कराई और फिर फरार हो गया था। अनिल पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। एडीजी सीआईडी डॉ. वी मुरुगेशन ने बताया कि मामले की जांच सीआईडी के अंतर्गत आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कर रही थी। अनिल तिवारी और देवेंद प्रकाश तिवारी की इस कंपनी ने हरिद्वार के ज्वालापुर में कार्यालय खोला था। इसके बाद एजेंटों को रखा और आरडी और एफडी के नाम पर रकम जमा करानी शुरू कर दी। इस कंपनी ने कुल 12.26 लाख रुपये लोगों से ठगे और कार...