पटना, जून 5 -- नौबतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव के नजदीक तेज रफ्तार से जा रही हाइवा ने दो युवकों को कुचल दिया। दोनों युवकों को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की पुष्टि करते हुए नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि मृतक और घायल युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...