पटना, जून 8 -- नौबतपुर प्रखंड की पिपलावा पुलिस ने लूट की साजिश रचते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो पिस्टल, तीन लाख नकदी, चार मोबाइल और एक कार बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों में राजा कुमार, संजीव कुमार और नीतीश कुमार मसौढ़ी के रहने वाले हैं। जबकि प्रमोद कुमार सारण का रहने वाला है। पुलिस बरामद रुपये और कार के बारे में पता लगाने में जुटी है। पिपलावा थाना प्रभारी सागर कुमार को शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली कि एक कार से चार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद वह फतेहपुर, फरीदपुर गांव पहुंचे और कार को घेरकर लिया। कार में चार लोग सवार थे। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से दो पिस्टल और 3 लाख नकद बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने कार और नकदी को जब्त करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया।

हिं...